Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTrain Services Disrupted Due to Fog in Varanasi Major Delays Reported

दूसरे दिन पहुंची दादर सेंट्रल-गोरखपुर स्पेशल

Varanasi News - वाराणसी में कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। मुम्बई से आने वाली गाड़ियाँ विशेष रूप से विलम्बित हैं। दादर सेंट्रल-गोरखपुर स्पेशल 24 घंटे और अन्य कई ट्रेनें 2 से 16 घंटे तक लेट हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 3 Dec 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कोहरे की वजह से मंगलवार को भी ट्रेनों का परिचालन बेपटरी हो गया है। खासकर मुम्बई से आने वाली गाड़ियां ज्यादा लेट चल रही हैं। एक तरफ की गाड़ी लेट होने पर दूसरी ट्रेन को रीशेड्यूल किया जा रहा है।

कैंट स्टेशन पर मंगलवार को को दादर सेंट्रल-गोरखपुर स्पेशल 24 घंटे से ज्यादा विलम्ब से पहुंची। इसके अलावा गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल 16 घंटे (रीशेड्यूल), एलटीटी-गोरखपुर काशी दादर एक्सप्रेस 6 घंटे, बरकाकाना-वाराणसी मेमू स्पेशल 4 घंटे, दादर सेंट्रल-बलिया स्पेशल 3 घंटे, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 2.40 घंटे लेट रहीं। उधर, लखनऊ-वाराणसी स्पेशल, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस और दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस भी दो घंटे तक लेट रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें