मौसम...मेल-एक्सप्रेस ही नहीं कुम्भ स्पेशल भी हुईं लेट
Varanasi News - वाराणसी में खराब मौसम के कारण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें और कुम्भ स्पेशल गाड़ियाँ काफी देर से चल रही हैं। विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल 11.30 घंटे और कई अन्य ट्रेनें 2 से 9 घंटे तक लेट रही हैं, जिससे...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। खराब मौसम से लम्बी दूरी की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें ही नहीं बल्कि कुम्भ स्पेशल गाड़ियां भी लेट चल रही हैं। कैंट स्टेशन से मंगलवार को गुजरने वाली विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल 11.30 घंटे और बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस 9 घंटे लेट रहीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इनके अलावा धनबाद-जम्मूतवी फेयर गरीब रथ स्पेशल 6 घंटे, दोहरीघाट-प्रयागराज रामबाग कुम्भ स्पेशल 5.10 घंटे, गोमती नगर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कुम्भ स्पेशल 4.45 घंटे, गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल 4 घंटे, छपरा-प्रयागराज रामबाग कुम्भ स्पेशल 3.30 घंटे, कासगंज-झूंसी कुम्भ स्पेशल 3.15 घंटे, हावड़ा-प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस 2.45 घंटे और मऊ-प्रयागराज रामबाग कुम्भ स्पेशल 2.30 घंटे तक विलम्ब से गुजरीं।
वहीं, भटनी-प्रयागराज, दोहरीघाट-प्रयागराज, झूंसी-छपरा कुम्भ स्पेशल, झूंसी-काठगोदाम स्पेशल, छपरा-झूंसी, गोरखपुर-झूंसी आदि कुम्भ स्पेशल ट्रेनें और बरकाकाना-वाराणसी मेमू, प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल, दादर सेंट्रल-बलिया स्पेशल, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस भी दो घंटे तक विलम्बित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।