Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीTrain Delays Continue at Varanasi Cantt Station Major Routes Affected
स्पेशल ट्रेनें 2 से 14 घंटे तक लेट पहुंचीं
वाराणसी के कैंट स्टेशन पर गुरुवार को कई ट्रेनों में लेटलतीफी जारी रही। जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेयर स्पेशल 14.30 घंटे, चंडीगढ़-कटिहार स्पेशल 5 घंटे, पटना-साबरमती बीजी स्पेशल 4.15 घंटे और अन्य प्रमुख...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 31 Oct 2024 06:27 PM
Share
वाराणसी। कैंट स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी गुरुवार को भी जारी रही। इनमें जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेयर स्पेशल 14.30 घंटे, चंडीगढ़-कटिहार स्पेशल 5 घंटे, पटना-साबरमती बीजी स्पेशल 4.15 घंटे, दादर सेंट्रल-बलिया स्पेशल 4 घंटे, हापा-नाहरलगुन स्पेशल 3 घंटे और फिरोजपुर कैंट-पटना स्पेशल लगभग 2 घंटे लेट चलीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।