क्रिसमस : महागिरजा और गिरजाघर चौराहे की ओर नहीं जाएंगे वाहन
Varanasi News - वाराणसी में क्रिसमस मेले के चलते, छावनी क्षेत्र में बुधवार सुबह 10 बजे से वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। महागिरजा और गिरजाघर चौराहा मार्ग पर वाहनों को अन्य मार्गों से गुजारा जाएगा। पार्किंग व्यवस्था...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी स्थित महागिरजा और गिरजाघर चौराहा मार्ग पर क्रिसमस मेले के मद्देनजर बुधवार सुबह 10 से यातायात प्रतिबंध जारी किया गया है। इस दौरान वाहनों को दूसरे मार्गों से गुजारा जाएगा।
छावनी क्षेत्र स्थित महागिरजा में लगने वाले मेले में लोगों की भीड़ उमड़ती है। इसके लिए सुबह 10 बजे से ही इस ओर जाने वाले मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इंडिया होटल चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक नो वेहिकल जोन बनाया गया है। वहीं अंधरापुल से नदेसर होकर जाने वाले बड़े वाहनों, सरकारी और निजी बसों को चौकाघाट की ओर से मकबूल आलम रोड होते गुजारा जाएगा। ये वाहन अंधरापुल से नदेसर की ओर नहीं जा सकेंगे। वहीं, मिंट हाउस तिराहे से वाहन को इंडिया होटल मार्ग की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
उधर, दशाश्वमेध क्षेत्र में गिरजाघर चौराहे की ओर भी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। बेनिया तिराहा, गुरुबाग से गिरजाघर चौराहा की ओर चार पहिया और तीन पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे। सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ और रेवड़ी तालाब से खारी कुआं की ओर चार पहिया तथा तीन पहिया वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
पार्किंग स्थल
छावनी स्थित चर्च के मेले में आने वालों के लिए डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान, सेंट मेरीज स्कूल के सामने, छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान के सामने, बड़े कटिंग मेमोरियल के मैदान के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, गिरजाघर चौराहे पर लगने वाले मेले में आने वाले बेनिया बाग पार्किंग, मजदा पार्किंग और गोदौलिया मल्टी लेवल दोपहिया पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।