Traffic Chaos During Shop Demolition for Ropeway Station in Varanasi वर्किंग डे पर डिमॉलिशन मगर गायब था ट्रैफिक मैनेजमेंट, लगा भीषण जाम, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTraffic Chaos During Shop Demolition for Ropeway Station in Varanasi

वर्किंग डे पर डिमॉलिशन मगर गायब था ट्रैफिक मैनेजमेंट, लगा भीषण जाम

Varanasi News - वाराणसी में रोपवे स्टेशन के लिए गोदौलिया पर दुकानों के ध्वस्तीकरण के दौरान प्रशासन और पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन की कमी के चलते भीषण जाम लग गया। ध्वस्तीकरण के समय वाहनों का आवागमन जारी रहा, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 31 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on
वर्किंग डे पर डिमॉलिशन मगर गायब था ट्रैफिक मैनेजमेंट, लगा भीषण जाम

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रोपवे स्टेशन के लिए गोदौलिया पर दुकान ध्वस्तीकरण के दौरान प्रशासन और पुलिस अफसरों ने ट्रैफिक प्रबंधन नही किया। या कहें, उनकी प्लानिंग से ट्रैफिक प्रबंधन सिरे से गायब था। दुकान तोड़े जाने के दौरान छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन जारी रहा। इसके चलते भीषण जाम लगता गया। काफी देर बाद अफसरों को होश आया और पुलिस सक्रिय हुई। जाम में फंसे लोग अफसरों को कोसते रहे।

रोपवे स्टेशन के लिए गोदौलिया से गिरजाघर चौराहा के बीच आठ दुकानों के ध्वस्तीकरण के लिए प्रशासन सप्ताह के पहले कार्य दिवस सोमवार को चुना लेकिन उस क्षेत्र में पहले से ट्रैफिक लोड का ध्यान नहीं रखा। नगर निगम की टीम दोपहर में पहुंची तो लोगों को मालूम हुआ कि क्या होने जा रहा है लेकिन तब तक गंगा और काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं-पर्यटकों, क्षेत्र के व्यापारियों-दुकानदारों के अलावा स्थानीय लोगों के आवागमन से रोड व्यस्त हो चुकी थी। ध्वस्तीकरण के तमाशबीनों की भी अच्छी-खासी भीड़ मौके पर जुटने लगी थी। उसी में हूटर बजाते पहुंचे अफसरों के वाहनों से जाम की स्थिति बिगड़ती गई। इससे अपने-अपने कामों से जा रहे लोग जहां के तहां ठिठक गए। बाइक सवारों को भी आगे बढ़ने में मुश्किलें आईं। महिलाओं, बुजुर्गों, युवतियों और बच्चों की सबसे अधिक फजीहत हुई।

एक लेन ही बंद की गई

पुलिस ने अति व्यस्त सड़क पर कार्रवाई के दौरान उत्पन्न होने वाली स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया। वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया। सिर्फ एक लेन बंद की गई, दूसरी चालू रही। नई सड़क और लक्सा की ओर आने वाले लोगों का रूट नहीं बदला गया। सभी का आवागमन चालू लेन से हो रहा था। ध्वस्तीकरण शुरू होने पर चालू लेन भी जाम हो गई। काफी देर बाद पुलिस की नींद टूटी, वाहनों को गौदोलिया की तरफ जाने से रोका गया। पदयात्रियों को बंद लेन की तरफ से भेज गया। तब स्थिति सामान्य हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।