शहर में आज से ट्रैफिक डायवर्जन लागू
Varanasi News - वाराणसी में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पर्यटकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग प्रतिबंधित की गई है और 17 स्थानों पर ब्रेथ...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला यातायात पुलिस ने 31 दिसंबर और एक जनवरी को शहर में आने वाले पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। इसका उद्देश्य नए साल पर सुगम यातायात और जाम की स्थिति नियंत्रित करना है। इस दौरान सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग प्रतिबंधित कर दी गई है। यातायात डायर्वजन मंगलवार दोपहर दो बजे से बुधवार रात दस बजे तक लागू रहेगा।
इस दौरान शहर में चिह्नित 17 स्थानों पर ब्रेथ एनलाइजर से चेकिंग होगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी। वाहन सीज किए जाएंगे। तेज गति से वाहन चलाने वाले और स्टंट करने वाले के खिलाफ चिन्हित स्थानों पर स्पीड रडार गन के साथ टीम लगायी जायेगी।
यहां लागू रहेगा डायर्वजन
लंका तिराहे (बैंक आफ बड़ौदा) से किसी प्रकार के वाहन अस्सी के तरफ नहीं चलेंगे। इन्हें रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
अग्रवाल तिराहा: अस्सी तिराहा से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन्हें ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ड कर क्रीं कुंड के सामने खड़ा कराया जायेगा।
ब्राडवे होटल तिराहा: ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। वाहन सवार जलसंस्थान, खोजवा और कमच्छा, रथयात्रा होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
भेलूपुर चौराहा: भेलूपुर चौराहा से सोनारपुरा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस रास्ते पर चलने वाले वाहनों को विजया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। भेलूपुर चौराहे से रामापुरा चौराहे की तरफ भी वाहन नहीं जाएंगे। भेलूपुर थाने के सामने से हल्के और दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुए जयनारायण सिंह इंटर कॉलेज में पार्क कराए जाएंगे।
सोनारपुरा चौराहा: सोनारपुरा चौराहो से चार और तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
गुरुबाग तिराहा: गुरुबाग तिराहे से लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। वाहनों को कमच्छा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
लक्सा तिराहा: लक्सा तिराहे से चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
रामापुरा चौराहा: रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ किसी दशा में चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
गोदौलिया चौराहा : गौदोलिया चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। वाहनों को रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। दो पहिया वाहनों को गौदोंलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
बेनिया तिराहा: बेनिया तिराहे से वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। चार पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा तथा तीन पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
लहुराबीर चौराहा: लहुराबीर चौराहा से चार और तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहा एवं काशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
मैदागिन चौराहा: मैदागिन चौराहे से वाहनों को थाना चौक होते हुए गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इसमें सभी प्रकार के वाहन शामिल हैं। इन्हें कबीरचौरा एवं विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ भेजा जाएगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे।
विशेश्वरगंज तिराहा : मछोदरी की तरफ से आने वाले वाहनो को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। वाहनों को गोलगड्डा तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।
भदऊं चुंगी तिराहा: भदुंऊ चुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा।
यातायात प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र
सुजाबाद से राजघाट पुल, नमो:घाट की तरफ।
भदऊ चुंगी से राजघाट पुल एवं भैसासुर घाट की तरफ।
कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्डा, विशेश्वरगंज की तरफ।
गोलगड्डा से विशेश्वरगंज मैदागिन की तरफ।
मैदागिन से बुलानाला, गौदोलिया की तरफ।
अस्सी से रविदास की तरफ।
ब्राडवे तिराहा होटल से अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ।
काशिका से पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे की तरफ।
लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ।
पार्किगं व्यवस्था
सर्व सेवा संघ का मैदान।
नमो घाट के समीप पानी की टंकी के नीचे रेलवे का खाली मैदान।
बसंता कॉलेज कट के सामने एवं पानी की टंकी नीचे खाली मैदान।
मछोदरी पार्क।
हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने।
टाउन हाल मैदागिन।
लहुराबीर क्वींस कालेज का मैदान।
बेनिया बाग पार्किंग
लक्सा मजदा सिनेमा।
गोदौलिया पार्किंग
अस्सीघाट पार्किंग
कीनाराम आश्रम से लेकर रविन्द्रपुरी रोड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।