ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीटीएमसी ने बनाई व्यापक जनसंपर्क की रणनीति

टीएमसी ने बनाई व्यापक जनसंपर्क की रणनीति

कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी ने शनिवार को पहली बैठक ली। इंग्लिशिया लाइन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में...

टीएमसी ने बनाई व्यापक जनसंपर्क की रणनीति
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 28 Nov 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए वरिष्ठ नेता राजेशपति त्रिपाठी ने शनिवार को पहली बैठक ली। इंग्लिशिया लाइन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हुई बैठक में वाराणसी और चंदौली में व्यापक जनसंपर्क की रणनीति बनाई गई।

बैठक में राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि हमारी विचारधारा और सिद्धांत ज्यों का त्यों हैं, हम कांग्रेस में लंबे समय तक काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस परिवार और अपने परिवार के नजदीक रहे लोगों और अन्य दलों के समान विचारधारा वालों का सहयोग प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। सबसे पहले पुरानी वाराणसी कमिश्नरी से जुड़े सभी जनपदों में संगठन विस्तार का निर्णय हुआ। प्रदेश के अन्य जनपदों से भी लोगों को जोड़ेंगे। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को वाराणसी में जनसभा के लिए आमंत्रित करेंगे।

बैठक में वरिष्ठ नेता विजयशंकर पांडेय, पूर्व छात्रनेता राधेश्याम सिंह, सेंट्रल बार के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, बैजनाथ सिंह, डॉ. प्रेमशंकर पांडेय, एडवोकेट भूपेन्द्र प्रताप सिंह, रविकांत दूबे, मानवेंद्र उपाध्याय, पंकज मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, आनंद मिश्रा, ब्रह्मदेव मिश्रा, महेन्द्र चौहान, शशि उपाध्याय, ज्वाला मिश्रा, मोहम्मद अरशद, जावेद अहमद, संजय तिवारी, शिवतपस्या तिवारी, एडवोकेट कौशल दूबे, कमलाकांत पांडेय, युवराज पांडेय, गौरव पांडेय, मोहम्मद अजीम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें