ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवाराणसी में कोरोना से तीन और लोगों की मौत, 129 संक्रमित मिले, बलिया में 138 की रिपोर्ट पॉजिटिव

वाराणसी में कोरोना से तीन और लोगों की मौत, 129 संक्रमित मिले, बलिया में 138 की रिपोर्ट पॉजिटिव

वाराणसी में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को तीन और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। लगातार पांचवें दिन तीन या उससे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या भी 100 से ज्यादा...

वाराणसी में कोरोना से तीन और लोगों की मौत, 129 संक्रमित मिले, बलिया में 138 की रिपोर्ट पॉजिटिव
वाराणसी प्रमुख संवाददाताThu, 13 Aug 2020 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को तीन और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। लगातार पांचवें दिन तीन या उससे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या भी 100 से ज्यादा रही। सुबह 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद शाम में 102 लोग संक्रमित मिले। इस तरह एक दिन में 129 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5132 हो गई है। इसमें 94 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जिला प्रशासन के अनुसार गुरुवार को 132 लोगों को स्वस्थ भी घोषित किया गया। इसमें 19 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल कोरोना के 1556 एक्टिव केस हैं। मरने वालों में नक्खीघाट का 40 वर्षीय युवक शामिल है। अन्य लोगों का ब्योरा आठ बजे तक नहीं आ सका था। 

वहीं बलिया में एक और की मौत हो गई और 138 पॉजिटिव मिले। इससे संक्रमितों की संख्या 2755 हो गई है। अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1154 है। भदोही में किशोर समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल मरीजों की तादात 786 हो गई है। इसमें से 15 की मौत हुई है। 

सोनभद्र में 31 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1030 हो गया है। बुधवार तक 655 लोग स्वस्थ्य हो चुके थे। आठ लोगों मौत हो चुकी है। आज मिले मरीजों में रेणुकूट के सबसे ज्यादा 16 मरीज हैं।

जौनपुर में कोरोना से 38वीं मौत हो गई। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी और पेशे से चिकित्सक की जान चली गई। वह पैथोलाजी चलाते थे। मऊ में पुलिसकर्मी समेत 40 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे संक्रमितों की संख्या 860 हो गई है। अब तक 545 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें