रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने में तीन गिरफ्तार
कोरोना के गंभीर मरीजों के परिजनों को अवैध रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने में क्राइम ब्रांच, भेलूपुर और चेतगंज पुलिस ने मंगलवार रात तीन युवकों को...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
कोरोना के गंभीर मरीजों के परिजनों को अवैध रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने में क्राइम ब्रांच, भेलूपुर और चेतगंज पुलिस ने मंगलवार रात तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एक आरोपित ककरमत्ता स्थित अस्पताल के पास तो दो लहुराबीर में कोरोना मरीज के परिजनों को इंजेक्शन बेच रहे थे।
ककरमत्ता स्थित एक अस्पताल के सामने से रोहनिया के दाउदपुर गंगापुर निवासी सुनील कुमार पटेल को एक इंजेक्शन के साथ टीम ने पकड़ा। उसने एक मरीज के परिजन को 20 हजार रुपये में इंजेक्शन बेचने के लिए बुलाया था। दूसरी ओर लहुराबीर से जगतगंज के मन्नू और मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के निकट की कॉलोनी के कौशिक को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो इंजेक्शन मिले। दोनों ने एक मरीज के परिजन से 18-18 हजार में सौदा किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। सुनील पटेल के खिलाफ भेलूपुर थाने में, मन्नू व कौशिक के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
