अपना दल नेता से रंगदारी मांगने पर केस
वाराणसी में अपना दल कमेरावादी के महासचिव गगन प्रकाश के खिलाफ अजय यादव और अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। गगन प्रकाश को कार में पीछा कर धमकाया गया और 50 हजार रुपये की...
वाराणसी। अपना दल कमेरावादी के प्रदेश महासचिव भट्टी (लोहता) निवासी गगन प्रकाश का गुरुवार रात पीछा करने, फोन कर धमकी देने और रंगदारी मांगने में मंडुवाडीह पुलिस ने चांदपुर निवासी अजय यादव उर्फ कचालू, राहुल यादव दूजा और अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया है। बता दें कि गगन प्रकाश कार से चालक तथा साथी के साथ निकले थे। चांदपुर चौराहे पर पहुंचे थे। आरोप है कि अजय और राहुल समेत अन्य ने अपने वाहन से पीछा किया। अजय ने फोन कर रुकने के लिए धमकी दी। 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। ओवरटेक कर रोका। असहला निकालकर धमकी दी। कार बैक कर गगन प्रकाश मंडुवाडीह थाने की ओर भागे। बदमाश थाने तक पहुंचे और धमकी दी। पुलिसकर्मी बाहर आये तो बदमाश वाहन से भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।