ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीजाम से मिले मुक्ति तो पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

जाम से मिले मुक्ति तो पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन उद्योग के सामने सबसे बड़ी चुनौती खस्ताहाल सड़कें व जाम हैं। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिये इनका समाधान जरूरी है।  विश्व पर्यटन दिवस पर गुरुवार को शास्त्री घाट पर आयोजित कार्यक्रम...

जाम से मिले मुक्ति तो पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताThu, 27 Sep 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यटन उद्योग के सामने सबसे बड़ी चुनौती खस्ताहाल सड़कें व जाम हैं। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिये इनका समाधान जरूरी है। 

विश्व पर्यटन दिवस पर गुरुवार को शास्त्री घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन उद्योग से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने ये विचार रखे। वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष राशिद खान ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिये गड्ढामुक्त सड़कें व दर्शनीय स्थलों के आसपास विशेष सफाई होनी चाहिये। 

इससे पहले पर्यटन विभाग व इस उद्योग से जुड़े संगठनों ने रैली निकाली। पर्यटन विभाग, भारत सरकार व वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की ओर से कैंटोंमेंट से शास्त्री घाट तक पैदल जनजागरण मार्च निकाला गया। सर्वधर्म समभाव का संदेश देने के लिए विभिन्न धर्म के प्रतीक स्वरूप लोगों ने वेशभूषा धारण की थी। तिरंगा लिये एक युवक आगे चल रहा था। 

देर शाम गिल्ड व राष्ट्रीय सरोकार मंच की ओर से शास्त्री घाट पर दीपदान किया गया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष विपिन मेहता के अलावा जगदीप तांबरे, संदीप पाटियाल, पवन खन्ना, प्रवीण मेहता, विजय श्रीकांत, अमित गुप्ता, अमित पाठक, विकास सिंह, अंकित श्रीवास्तव, जमाल अख्तर आदि थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें