सार्वजनिक परिवहन में बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी
Varanasi News - नगर निगम प्रशासन शहर में सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ाने पर काम करेगा। इसके लिए बुधवार को डब्ल्यूआरआई इंडिया संस्था के...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
नगर निगम प्रशासन शहर में सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ाने पर काम करेगा। इसके लिए बुधवार को डब्ल्यूआरआई इंडिया संस्था के साथ समझौते पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने हस्ताक्षर किया। संस्था की ओर से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विंग की प्रमुख दीक्षा ने हस्ताक्षर किया। समय-समय पर इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन में आ रही चुनौतियों के समाधान में यह समझौता कारगर रहेगा।
संस्था की ओर से विभिन्न विभागों को प्रशिक्षित किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इसके उपयोग की महत्ता बताई जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में यह सहयोग वाराणसी में इलेक्ट्रिक वाहनों बुनियादी ढांचे के परिदृश्य में सहायक होगा। नगर निगम के साथ यह समझौता चार्जिंग प्वाइंट समेत अन्य बुनियादी संरचना के विकास में सहायक होगा। इस दौरान कंपनी के विशेषज्ञ गरिमा अग्रवाल और विशाल रामप्रसाद मौजूद रहे। डब्ल्यूआरआई इंडिया के कार्यकारी निदेशक पवन मुलुकोटला ने कहा कि वाराणसी उत्तर प्रदेश का इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में उभरता हुआ शहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।