ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीप्रभारी मंत्री ने ‘खेलो बनारस-2022 का लोगो किया लांच

प्रभारी मंत्री ने ‘खेलो बनारस-2022 का लोगो किया लांच

जलशक्ति व प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में ‘खेलो बनारस-2022 का लोगो और वेबसाइट khelobararas.com को लांच...

प्रभारी मंत्री ने ‘खेलो बनारस-2022 का लोगो किया लांच
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 01 Nov 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। जलशक्ति व प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में ‘खेलो बनारस-2022 का लोगो और वेबसाइट khelobararas.com को लांच किया। यह आयोजन जिला प्रशासन की ओर से 19 नवम्बर से एक दिसम्बर तक जिले की 694 ग्रामसभाओं, 100 न्याय पंचायत, आठ ब्लॉक तथा जिलेस्तर होगी। 11 वर्ष से 16 वर्ष व 16 वर्ष ऊपर आयु वर्ग के पुरुष व महिला वर्ग में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। बच्चे एथलेटिक्स (100 मी, 200मी, 400मी, 800मी, 1500 मी, 3000 मी दौड़) ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, खो-खो, कबड्डी, बालीवाल, भारोत्तोलन, कुश्ती पुशअप, रस्सी कूद और चिनअप खेलो में प्रतिभाग कर सकते हैं। ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताएं क्रमशः 19 नवम्बर, 22 नवम्बर व 26 नवम्बर को होंगी। जिलेस्तर पर प्रतियोगिता 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को होगी। प्रतिभागियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए khelobanaras.com बेवसाइट की सुविधा दी गई है। मंगलवार से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इस मौके पर सीडीओ हिमांशु नागपाल, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, डीआईओएस, बीएसए, डीपीआरओ आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े