ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसंक्रमित मरीज को 30 मिनट में देना होगा रिस्पांस

संक्रमित मरीज को 30 मिनट में देना होगा रिस्पांस

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में कम से कम 15 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट में रिस्पांस देना होगा ताकि उनका समय पर इलाज शुरू हो सके और वे...

संक्रमित मरीज को 30 मिनट में देना होगा रिस्पांस
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 07 May 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में कम से कम 15 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट में रिस्पांस देना होगा ताकि उनका समय पर इलाज शुरू हो सके और वे मौत के मुंह में जाने से बच सकें। इस संबंध में सभी कोविड हॉस्पिटलों को निर्देश जारी कर दिया गया है।

अक्सर शिकायतें मिल रही हैं कि संक्रमित मरीजों का समय पर इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है। इससे उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है। ऐसे कई मरीजों की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं। इसे देखते हुए कोविड अस्पतालों को टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देने की हिदायत दी गई है। एसीएमओ (प्रशासन) डॉ. एनपी सिंह ने कहा कि मरीजों को बचाना हमारी प्राथमिकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें