ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीलिपिक ने बताया काली कमाई कराने वाले अधिकारी का नाम

लिपिक ने बताया काली कमाई कराने वाले अधिकारी का नाम

कलंक के खिलाफ परिवहन विभाग एंटी करप्शन टीम ने चार आरोपित कर्मचारियों की...

लिपिक ने बताया काली कमाई कराने वाले अधिकारी का नाम
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 16 Jan 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों पर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले की एंटी करप्शन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सभी कर्मचारियों को पत्र भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस लाइन स्थित एंटी करप्शन कार्यालय बुलाया है। सूत्रों से मिली के अुनसार एक लिपिक ने बयान भी दर्ज कराया है। लिपिक ने विभाग के उन अधिकारियों के नाम बताए हैं, जिनके इशारे पर काली कमाई की गई। अब एंटी करप्शन की टीम इस लिपिक को सरकारी गवाह बनाने में जुटी हुई है।

मामले की जांच कर रहे एंटी करप्शन विभाग के इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव ने बताया कि अभी किसी का बयान दर्ज नहीं किया गया है। सभी को पत्र भेजकर बुलाया गया है। चारों कर्मचारियों में एक वाराणसी के बाबतपुर परिवहन विभाग में कार्यरत है। दूसरा मुख्यालय से संबद्ध है। दो की मऊ में पोस्टिंग है। बता दें कि वाराणसी के एक ट्रांसपोर्ट के मालिक ने दो वर्ष पूर्व चारों कर्मचारियों की शिकायत शासन से की थी। गोपनीय जांच में शिकायत सही पाये जाने पर एंटी करप्शन विभाग के एडीजी लकी अहमद ने इसकी खुली जांच का आदेश दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें