व्यापारी के 1.65 लाख लेकर भागा चालक
वाराणसी। महमूरगंज निवासी कारोबारी मनोज नवलानी के एक लाख 65 हजार रुपये लेकर उनका चालक दिनेश सिंह भाग गया। दिनेश संत रविदासनगर के रामपुर बारह कोनी पोस्ट के सोनहन का रहने वाला है। मनोज का खाद्य उत्पाद का व्यवसाय है। पिकअप लेकर चालक माल लेने मऊ गया था। मऊ से माल लेकर उसे मछोदरी में देना था। कारोबारी के मुताबिक रात में दिनेश का फोन बंद बताने लगा। डिलीवरी के बाद मिले रुपये लेकर भाग गया और वाहन तेलियाबाग में छोड़ गया था। कारोबारी की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने देर रात दिनेश के खिलाफ केस दर्ज किया।