ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीशहर की हवा लगातार तीसरे दिन रही खराब

शहर की हवा लगातार तीसरे दिन रही खराब

शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार तीन दिनों से खराब बनी हुई है। शनिवार को सभी चार स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से अधिक दर्ज किया...

शहर की हवा लगातार तीसरे दिन रही खराब
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 05 Dec 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार तीन दिनों से खराब बनी हुई है। शनिवार को सभी चार स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से अधिक दर्ज किया गया। पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर भी तीन दिनों से 300 से अधिक बना हुआ है। इससे दिन के बड़े हिस्से में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब रहती है।

शनिवार को मलदहिया सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां एक्यूआई 246 और पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 344 था। भेलूपुर में एक्यूआई 209, अधिकतम स्तर 331, बीएचयू में एक्यूआई 221 व अधिकतम स्तर 312 और अर्दली बाजार में एक्यूआई 221 और अधिकतम स्तर 332 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें