ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीईवीएम गोदाम के लिए टूटने लगा तहसील भवन

ईवीएम गोदाम के लिए टूटने लगा तहसील भवन

सदर तहसील परिसर में ईवीएम पैट मशीन के गोदाम के लिए पुराने भवन का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया है। यहां करीब 10 करोड़ रुपये से दो मंजिले भवन का निर्माण...

ईवीएम गोदाम के लिए टूटने लगा तहसील भवन
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 03 Aug 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

सदर तहसील परिसर में ईवीएम पैट मशीन के गोदाम के लिए पुराने भवन का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया है। यहां करीब 10 करोड़ रुपये से दो मंजिले भवन का निर्माण प्रस्तावित है। पिछले दिनों डीएम ने भवन को खाली करके न देने पर तहसील के अधिकारियों पर नाराजगी जतायी थी।

निर्वाचन आयोग ने दस साल पहले ही गोदाम निर्माण के लिए लगभग दो करोड़ की धनराशि जारी कर दी थी। पीडब्ल्यूडी (निर्माण खण्ड) ने निर्माण के लिए चौकाघाट में जमीन चिह्नित की थी लेकिन विवाद की वजह से वहां निर्णय बदलना पड़ा। बाद में तहसील परिसर में भवन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। यहां बनने वाले भवन के भूतल पर ईवीएम रहेगी जबकि पहले तल पर वीवी पैट मशीन रखी जाएगी। दूसरे तल पर कर्मचारियों के लिए आवास व राजस्व जेल, कैंटीन का भी निर्माण प्रस्तावित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें