Teacher s Day Celebrated at DAV PG College 33 Educators Honored डीएवी में 33 शिक्षक-कर्मचारियों का हुआ सम्मान , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTeacher s Day Celebrated at DAV PG College 33 Educators Honored

डीएवी में 33 शिक्षक-कर्मचारियों का हुआ सम्मान

Varanasi News - फोटो डीएवी : डीएवी पीजी कॉलेज में शनिवार को हुआ शिक्षक-कर्मचारियों का सम्मान।

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 7 Sep 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी में 33 शिक्षक-कर्मचारियों का हुआ सम्मान

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मातृ संस्था आर्य विद्या सभा काशी के संयोजकत्व में स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति सभागार में डीएवी पीजी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज और नित्यानंद वेद महाविद्यालय के 33 शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष रतन लाल, इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने सभी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। आर्य विद्या सभा के मंत्री-प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने सभी को शुभकामना दी।

सम्मानित होने वालों में पीजी कॉलेज के उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन, प्रो. राहुल, प्रो. पूनम सिंह, प्रो. प्रशांत कश्यप, डॉ. जियाउद्दीन, डॉ. अखिलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. आहुति सिंह, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. सूर्यप्रकाश पाठक, डॉ. रामेंद्र सिंह, कुंवर शशांक शेखर, सुरजीत, नरेंद्र कुमार, प्रताप बहादुर सिंह, राम बाबू, दीपक श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, सत्यजीत रावत, निरूपा राय, राम बहादुर शर्मा, रामानंद, संतोष कुमार को सम्मानित किया गया। नित्यानंद वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामानंद तिवारी के अलावा डीएवी इंटर कॉलेज के सविता चौरसिया, प्रद्योत रंजन दास, श्रवण कुमार मौर्य, प्रियम राय, राहुल सिंह सहित हरिओम, शिवलोचन, लक्ष्मण, चंद्रदेव मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। संचालन डॉ. सिद्धार्थ सिंह और डॉ. प्रियंका बहल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।