ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीतब्लीगी जमात से आने की चर्चा, बताया अजमेर से लौटा हूं

तब्लीगी जमात से आने की चर्चा, बताया अजमेर से लौटा हूं

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से लौटने वालों के कोरोना पॉजिटिव की खबरों के बाद लोगों में सजगता बढ़ गई है। रोहनियां में बाजार में मंगलवार को एक युवक के घर में ऐसे किसी स्थान से लौटे दस-बारह...

तब्लीगी जमात से आने की चर्चा, बताया अजमेर से लौटा हूं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 02 Apr 2020 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से लौटने वालों के कोरोना पॉजिटिव की खबरों के बाद लोगों में सजगता बढ़ गई है। रोहनियां में बाजार में मंगलवार को एक युवक के घर में ऐसे किसी स्थान से लौटे दस-बारह लोग दिखे। पड़ोसियों की सूचना पर बुधवार को पहुंची पुलिस को युवक ने बताया कि वह और उसका एक सथी दिल्ली नहीं अजमेर शरीफ से लौटे हैं। उसके घर में दिख रहे बाहरी लोग भी वहीं से लौटे थे। जो सभी अपने घरों को निकल गए। पुलिस ने युवक, उसकी पत्नी और साथी की जांच जिला अस्पताल में कराई।

बाजार निवासी एक युवक के घर मंगलवार को दस-बारह लोग दिखाई पड़े। चर्चा थी कि युवक दिल्ली तबलीगी जमात में गया था। बुधवार को किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोपहर में पुलिस पहुंची तो युवक ने दरवाजा नहीं खोला। किस तरह दरवाजा खोला तो बताया कि वह दिल्ली नहीं बल्कि अपने साथी के साथ अजमेर शरीफ गया था। उसके यहां आये अन्य लोग भी अजमेर से लौटे थे। वे सभी निकल गये। उसने बताया कि 20 मार्च को वह ससुर और पत्नी के साथ अजमेर के लिए निकला था। रास्ते में पता चला कि कोरोना से दिक्कत हो सकती है। इसके बाद पत्नी और ससुर को प्रयागराज में रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया। वह और रोहनिया का एक अन्य युवक चले गये। अजमेर जाने पर पता चला कि दरगाह बंद है। इसके बाद वहां के प्रशासन ने पास जारी कर हमें भेजा। मंगलवार को वह पत्नी के साथ रोहनियां पहुंचा। उसने बताया कि उसके साथ लौटे लोग आसपास के जिलों के थे और बुधवार की सुबह निकल गए। उसने साथ आने वालों के पते जानने से इनकार कर दिया। इस बारे में रोहनिया थाने के एसआई गौरव पांडेय ने बताया कि एहतियात के तौर पर युवक, उसकी पत्नी और उसके साथी की जांच जिला अस्पताल में करवाई गई है। उसके घर आने वाले लोगों के बारे में पता किया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े