ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीVIDEO- बीएचयू स्थापना दिवस: महामना की बगिया में छाए इंद्रधनुषी रंग

VIDEO- बीएचयू स्थापना दिवस: महामना की बगिया में छाए इंद्रधनुषी रंग

बीएचयू का स्थापना दिवस सोमवार को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। बसंतोत्सव के रंग में रंगे युवा दिल मस्त मलंग होकर उत्सव मनाया। विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल पर मां सरस्वती के पूजन अर्चन संग से उत्सव का...

बीएचयू में बसंत पंचमी का आयोजन
1/ 8बीएचयू में बसंत पंचमी का आयोजन
छात्र छात्राओं में दिखा उत्साह
2/ 8छात्र छात्राओं में दिखा उत्साह
कई तरह के रंगों में दिखे छात्र
3/ 8कई तरह के रंगों में दिखे छात्र
छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने मन को मोह लिया
4/ 8छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने मन को मोह लिया
बीएचयू में बसंत पंचमी का आयोजन
5/ 8बीएचयू में बसंत पंचमी का आयोजन
छात्राओं ने जमकर डांस और मस्ती की
6/ 8छात्राओं ने जमकर डांस और मस्ती की
विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल पर मां सरस्वती के पूजन अर्चन संग से उत्सव का आगाज हुआ।
7/ 8विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल पर मां सरस्वती के पूजन अर्चन संग से उत्सव का आगाज हुआ।
बसंतोत्सव के रंग में रंगे युवा दिल मस्त मलंग होकर उत्सव मनाया।
8/ 8बसंतोत्सव के रंग में रंगे युवा दिल मस्त मलंग होकर उत्सव मनाया।
वाराणसी। निज संवाददाताMon, 22 Jan 2018 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएचयू का स्थापना दिवस सोमवार को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। बसंतोत्सव के रंग में रंगे युवा दिल मस्त मलंग होकर उत्सव मनाया। विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल पर मां सरस्वती के पूजन अर्चन संग से उत्सव का आगाज हुआ। कार्यकारी कुलपति डॉ. नीरज त्रिपाठी ने स्थापना स्थल पर पूजन किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई। 

आयुर्वेद संकाय ने यज्ञ के महत्व को बताया तो पथ्य-अपथ्य की जानकारी दी। आधुनिक चिकित्सा ने रोगों के निदान व उपचार की अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी तो रक्तदान की कीमत समझाया। कृषि विज्ञान संस्थान की झांकी ने अनाज व मिट्टी की सेहत के बारे में सचेत किया तो उद्यान विभाग वह वेटरनरी साइंस ने  पशु धन की सच्ची कीमत बताई। 

विज्ञान संस्थान ने हाइड्रोजन से चलने वाली ऑटो व कार को प्रदर्शित किया तो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने अपने आविष्कारों की प्रदर्शनी सजाई। मैकेनिकल विभाग ने पहाड़ों पर चढ़ने वाली गाड़ी का प्रदर्शन किया तो साथ ही ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा का प्रदर्शन किया। मालवीय भवन के सामने बने प्रदर्शन मंच पर सभी संकाय व संस्थानों को 3 मिनट का समय दिया गया था जिसमें दिए गए थीम से संबंधित प्रदर्शन करना था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें