संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, थाने पर हंगामा
Varanasi News - लोहता के भरथरा गांव में 30 वर्षीय मनीषा पाल की संदिग्ध मौत हो गई। मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मनीषा की शादी 2020 में मुकेश पाल से हुई थी, जिन्होंने दहेज की मांग की थी। मनीषा का शव अस्पताल...

लोहता। भरथरा गांव में गुरुवार को 30 वर्षीय मनीषा पाल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गुरुवार रात लोहता थाने पर हंगामा किया। मनीषा की शादी वर्ष 2020 में भरथरा के मुकेश पाल से हुई थी। मुकेश वाहन चालक है। मनीषा को एक बेटी मान्या पाल है। मनीषा के पिता कैलाश पाल ने बताया कि छह महीने पहले दामाद मुकेश ने 50 हजार रुपये दहेज की मांग की। तब खेत गिरवी रखकर रुपये दिए। उसके बाद और पैसों की मांग की जाने लगी। गुरुवार दोपहर दो बजे फोन आया कि मनीषा की हालत खराब है।
थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई। जब भरथरा गांव पहुंचे तो पता चला कि शव मंडलीय अस्पताल के मर्चरी में रखा है। मनीषा के भाई सुभाष ने हत्या की तहरीर दी। मनीषा का मायका राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गांव के ओदार कस्बे में है। पुलिस ने पति मुकेश को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




