ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसीबीएसई 10th में सुष्मिता बनी बनारस की टॉपर

सीबीएसई 10th में सुष्मिता बनी बनारस की टॉपर

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में सनबीम भगवानपुर की छात्रा सुष्मिता सेन ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। सुष्मिता कुल 493 अंक प्राप्त किया है। जिले का रिजल्ट 84.83 फीसदी...

सीबीएसई 10th में सुष्मिता बनी बनारस की टॉपर
वाराणसी वरिष्ठ संवाददाताTue, 29 May 2018 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में सनबीम भगवानपुर की छात्रा सुष्मिता सेन ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। सुष्मिता कुल 493 अंक प्राप्त किया है। जिले का रिजल्ट 84.83 फीसदी रहा। परीक्षा के लिए कुल 18034 छात्र पंजीकृत थे। इसमे से 17859 ने परीक्षा दी। इसमें 15298 परीक्षार्थी पास हुए। इसमें 9519 छात्र और 5779 छात्राएं है। 2395 छात्र-छात्राओं के कम्पार्टमेंटल आया है। 

नौ साल बाद सीबीएसई ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू की है।  इसलिए रिजल्ट का सबको उत्सुकता से इंतजार था। पहले सीबीएसई ने बताया था कि शाम चार बजे के बाद रिजल्ट आएगा। अचानक 1.30 बजे रिजल्ट घोषित होते ही स्कूलों में खलबली मच गई। स्कूल प्रबंधन ने रिजल्ट डाउनलोड करना शुरू कर दिया। पहले परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक फीड करके रिजल्ट देखा जाने लगा। इसमें काफी देर लग रही थी। कुछ देर बाद वेबसाइट और धीमी हो गई। परीक्षार्थी भी झुंझलाने लगे। करीब तीन बजे के बाद बोर्ड ने स्कूलों का रिजल्ट मेल करना शुरू किया। इसके बाद स्कूलों ने अपने टॉपर की सूची तैयार की। भीषण गर्मी के बावजूद कई स्कूलों में छात्र-अभिभावक पहुंचे। अच्छे अंक पाने वाले को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मेधावियों को शाबाशी दी। घरों में भी जश्न का माहौल रहा। खूब मिठाईयां बंटी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें