ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसमर्पण निधि : दूसरे चरण में घर-घर शुरू हुआ संपर्क

समर्पण निधि : दूसरे चरण में घर-घर शुरू हुआ संपर्क

राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान का दूसरा चरण रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन आरएसएस के सांगठनिक जिलों-उत्तरी, दक्षिणी में पांच हजार...

समर्पण निधि : दूसरे चरण में घर-घर शुरू हुआ संपर्क
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 01 Feb 2021 03:08 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। हिन्दुस्तान टीम

राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान का दूसरा चरण रविवार से शुरू हुआ। पहले दिन आरएसएस के सांगठनिक जिलों-उत्तरी, दक्षिणी में पांच हजार परिवारों से संपर्क किया गया। संपर्क में दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता सक्रिय रहे।

उत्तर जिले में 10, 100, 1000 रुपयों के कूपन व रसीद के साथ स्वयंसेवक घरों तक पहुंचे। सिगरा निवासी ललिता शर्मा, चंद्रिका नगर के डॉ. केसी गुप्ता, प्रेमचंद नगर, वीडीए कॉलोनी बड़ालालपुर, गौतम नगर समेत विभिन्न इलाकों में भाग प्रचारक रजत, डॉ आशीष, मिथिलेश, अमरदीप, वीरेंद्र, दयाशंकर ने समर्पण निधि एकत्र की।

कैंटोंमेंट स्थित एक होटल व्यवसायी के निवास पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी को होटल व्यवसायी लल्लाराम मौर्य व राहुल मेहता ने होटल एसोसिएशन की ओर से 15 लाख रुपये भेंट किये। राजातालाब मण्डल के भाजपा पदाधिकारियों ने विजय कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, अमरनाथ सेठ, प्रेमा त्रिपाठी, प्रदीप सोनी आदि से समर्पण निधि एकत्र की। इस दौरान राजातालाब मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बिंद, मुकेश गुप्ता, देवेन्द्र कुमार सेठ, सत्येन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

दो मुस्लिम भाइयों ने निधि भेंट की

रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में समर्पण निधि कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने 1 लाख 11 हजार 501 रुपये की धनराशि दी। वहीं दो मुस्लिम भाइयों मकसूद अली व समसुद्दीन ने 5100-5100 रुपये भेंट किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें