ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीविद्यार्थी परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

विद्यार्थी परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

फरीदाबाद की छात्रा निकिता की हत्या के विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला। मार्च काशी विद्यापीठ के गेट से मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा तक गया। कार्यकर्ता...

विद्यार्थी परिषद ने निकाला कैंडल मार्च
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 01 Nov 2020 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद की छात्रा निकिता की हत्या के विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला। मार्च काशी विद्यापीठ के गेट से मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा तक गया। कार्यकर्ता निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। उनकी मांग थी कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को तुरंत ऐसी सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत न करे। महानगर अध्यक्ष संजय सिंह गौतम ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ‘जस्टिस फार निकिता के नाम से कैम्पेन चला रही है। अब तक दो सौ से अधिक छात्राओं ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर इस मामले में कठोरतम दंड की मांग की है।

कैंडल मार्च में महानगर सह मंत्री हर्षिता गुप्ता, शुभम सेठ, प्रवीण शुक्ला, संजय सिंह, प्रभात उपाध्याय, डॉ. ऊर्जस्विता सिंह, सौरभ सोनकर, गौरव मालवीय, शशि शेखर, सुधांशु यादव, अंकित सिंह, अभय सिंह, आनंद मौर्य, अभय प्रताप सिंह, पायल राय, प्रशांत पांडेय, गोपी किशन, शिवांश मिश्रा, वैष्णवी, अश्विनी जायसवाल, मनीष यादव, गौरव राय आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें