ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीलखनऊ के लिए शिवपुर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन

लखनऊ के लिए शिवपुर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन

सुबह लखनऊ जाने वाले यात्रियों को शटल सेवा के अलावा एक और ट्रेन मिलेगी। 5 जून से इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि ट्रेन शिवपुर से उतरेटिया (लखनऊ)...

लखनऊ के लिए शिवपुर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 02 Jun 2023 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, संवाददाता। सुबह लखनऊ जाने वाले यात्रियों को शटल सेवा के अलावा एक और ट्रेन मिलेगी। 5 जून से इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि ट्रेन शिवपुर से उतरेटिया (लखनऊ) के बीच ही चलेगी।

अभी लखनऊ जाने के लिए कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे शटल सुपरफास्ट ट्रेन है, जो दिन में 10.10 बजे लखनऊ पहुंचाती है। इसमें भीड़ के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने उतरेटिया-सुलतानपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04108 व 04107) को शिवपुर (वाया जौनपुर सिटी) तक चलाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 5 जून से यह ट्रेन उतरेटिया से शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात 11.05 बजे शिवपुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी शिवपुर से सुबह 4.50 बजे चलकर 10.20 बजे उतरेटिया पहुंचेगी। यह ट्रेन लम्भुआ, लम्भुआ, कोइरीपुर, श्रीकृष्ण नगर, जौनपुर सिटी, जलालगंज और बाबतपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें