ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीतरुण कलाकार डालिया का गायन

तरुण कलाकार डालिया का गायन

अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस की प्रभाती में रविवार को तरुण कलाकार डालिया मुखर्जी का गायन हुआ। पं देवाशीष डे की शिष्या डालिया ने गायन का आरंभ राग परमेश्वरी में निबद्ध रचना ‘नील नभ में अरुणिम रंग रंगे से...

तरुण कलाकार डालिया का गायन
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 17 Jun 2018 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस की प्रभाती में रविवार को तरुण कलाकार डालिया मुखर्जी का गायन हुआ।

पं देवाशीष डे की शिष्या डालिया ने गायन का आरंभ राग परमेश्वरी में निबद्ध रचना ‘नील नभ में अरुणिम रंग रंगे से किया। इसके बाद द्रुत तीनताल में निबद्ध बंदिश ‘मोरे बालमवा सुनाकर रसासिक्त किया। गायन का समापन संत तुलसीदास के भजन ‘जाऊं कहा तजि चरण तिहारे से किया। डालिया के साथ तबले पर उनके पिता जयदेव मुखर्जी तथा हारमोनियम पर मानस परिडा ने संगत की। संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य तथा कलाकार को प्रमाणपत्र मंजू मिश्रा ने दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें