ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीछात्राओं को कॅरियर टिप्स देंगी श्वेता चौधरी

छात्राओं को कॅरियर टिप्स देंगी श्वेता चौधरी

मिसेज इंडिया अर्थ-2017 श्वेता चौधरी तीन अप्रैल को अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के परमानंदपुर परिसर में छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के टिप्स देंगी। वे उन्हें कॅरियर के नए अवसरों की जानकारी भी देंगी। इसके...

छात्राओं को कॅरियर टिप्स देंगी श्वेता चौधरी
वाराणसी वरिष्ठ संवाददाताSun, 01 Apr 2018 12:17 PM
ऐप पर पढ़ें

मिसेज इंडिया अर्थ-2017 श्वेता चौधरी तीन अप्रैल को अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के परमानंदपुर परिसर में छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के टिप्स देंगी। वे उन्हें कॅरियर के नए अवसरों की जानकारी भी देंगी। इसके बाद बृज किशोर स्टूडेंट्स फाउंडेशन की ओर से कालेज परिसर में लगाए गए आटोमेटिक सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन भी करेंगी। प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने बताया है कि कालेज प्रशासन छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है। यह कार्यक्रम भी उसी की कड़ी में हैं। 

उन्होंने बताया कि श्वेता चौधरी मूलत: बनारस से जुड़ी हुई हैं। वे दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने 2017 में मिसेज इंडिया अर्थ का खिताब जीता था। वह मॉडल भी हैं। कथक नृत्यांगना के रूप में भी प्रसिद्धि हासिल की है। वह हैंडीकैप चिल्ड्रेन एंड वीमेन एसोशिएशन से जुड़कर दृष्टिहीन बच्चों के लिए काम करती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें