ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीशृंगार गौरी के पूजन के साथ श्रीराम कथा शुरू

शृंगार गौरी के पूजन के साथ श्रीराम कथा शुरू

काशी सत्संग मंडल की ओर से श्रीराम चरित मानस नवाह्न पारायण ज्ञान महायज्ञ मां शृंगार गौरी के पूजन के साथ शनिवार को शुरू हुआ। अखिल भारतीय संत समिति के...

शृंगार गौरी के पूजन के साथ श्रीराम कथा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 29 Jan 2023 02:50 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, प्रमुख संवाददाता। काशी सत्संग मंडल की ओर से श्रीराम चरित मानस नवाह्न पारायण ज्ञान महायज्ञ मां शृंगार गौरी के पूजन के साथ शनिवार को शुरू हुआ। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती एवं कथा व्यास आचार्य सूर्यलाल मिश्र ने शृंगार गौरी का पूजन किया।

माता के बाद ज्ञानवापी परिसर में विराजमान विशाल नंदी का पूजन व परिक्रमा की गई। इस दौरान मानस पारायण के लिए उपस्थित 111 भूदेवों ने मंत्रोच्चार किया। इस सत्र के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति भवन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एपी सिंह तथा एसपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी रहे। इस मौके पर आयोजक संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र कुमार पाठक, के अलावा चंद्रशेखर सिंह, नंदगोपाल सिंह, शिवेंद्र पाठक, महेंद्र गुप्ता, राधेश्याम लोहिया, गोपीनाथ सर्राफ, एलएन कपूर आदि रहे।

उल्लेखनीय है कि विश्वनाथ धाम के निर्माण से पहले तक कथा ज्ञानवापी मैदान में होती थी। निर्माण के दौरान कथा आयोजन ज्ञानवापी मंडप में हुआ। उसके बाद इस कथा के लिए ढुंढिराज मंदिर के पीछे खाली स्थान विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने उपलब्ध कराया। इस वर्ष कथा के लिए शंकराचार्य भवन के निकट बनाई गई दुकानों के बीच स्थान दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें