मदनपुरा के प्राचीन शिवमन्दिर का पट खुला, सफाई जारी
Varanasi News - वाराणसी के मदनपुरा में 100 साल से बंद शिव मंदिर का पट प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के बीच खोला गया। मंदिर में सफाई कार्य चल रहा है और स्थानीय लोगों को दर्शन-पूजन की अनुमति दी गई है। प्रशासन ने कहा कि...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मदनपुरा में करीब 100 साल से बंद शिव मंदिर का पट बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल के बीच खोला गया। मंदिर में सफाई कार्य चल रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि मंदिर में पूजा का अधिकार हिन्दू समाज को है। समाज के लोग दर्शन-पूजन करें। स्थानीय लोगों को इससे कोई आपत्ति नहीं है। केवल शांति व्यवस्था का उल्लंघन हो।
बता दें कि 17 दिसम्बर को गोल चबूतरा (मदनपुरा) स्थित मकान नंबर डी- 31/65 के पास बंद मंदिर का मामला सामने आया था। तब सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता पहुंचे और वहां पूजा शुरू कराने की मांग करने लगे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मुआयना के बाद मंदिर के स्वामित्व की जांच का हवाला देते हुए मामला शांत करा दिया था। पिछले दिनों सदर तहसील और नगर निगम के दस्तावेजों की जांच में भवन को मकान का हिस्सा नहीं माना गया। मंदिर जिस भवन से सटा है, उसका बैनामा एक हिन्दू
परिवार ने 1992 में मुस्लिम परिवार को किया था। तब से मुस्लिम परिवार वहां रह रहा है। हालांकि मंदिर में न तो कोई क्षति पहुंचाई गई और न ही कोई अवैध निर्माण कराया गया।
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने विगत दिनों बंद मंदिर में दर्शन-पूजन शुरू कराने के लिए स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की थी।
इस क्रम में बुधवार को एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा पुलिस फोर्स और सफाईकर्मियों की टीम के साथ पहुंचे। मंदिर का पट खोला गया और सफाई कार्य शुरू हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।