ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीशीतला माई सुना अरजिया कोरोना के हटाई दा.....

शीतला माई सुना अरजिया कोरोना के हटाई दा.....

दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्धपीठ श्रीबड़ी शीतला माता धाम में पांच दिवसीय शृंगार महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को मां का विशेष पूजन अर्चन किया गया। संगीत...

शीतला माई सुना अरजिया कोरोना के हटाई दा.....
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 28 Apr 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। प्रमुख संवाददाता

दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्धपीठ श्रीबड़ी शीतला माता धाम में पांच दिवसीय शृंगार महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को मां का विशेष पूजन अर्चन किया गया। संगीत समारोह की परंपरा के निर्वाह के निमित्त कलाकारों ने पांच देवी गीत प्रस्तुत किए।

सायंकाल माता शीतला को पंचामृत स्नान कराया गया। इसके उपरांत उन्हें नूतन वस्त्र और आभूषण धारण कराए गए। देवी को नैवेद्य आदि अर्पित करने के बाद पं. अवशेष पांडेय एवं पं.अविनाश पांडेय ने पूजन किया। महंत पं. शिव प्रसाद पांडेय ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति की कामना से मां की विशेष आरती उतारी। सायंकाल देवी के मंदिर में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कलाकार विजय बागी और उजाला विश्वकर्मा ने पांच देवी गीत मातारानी को सुनाए। विजय बागी ने मैया मोरी झुलेली झुलनवा..., माई के बसेरा बा निमिया के तरवा... शीतला माई सुना अरजिया कोरोना के हटाई दा...की प्रस्तुति की। इसके बाद उजाला विश्वकर्मा ने झूमि झूमि झूमेली सातों बहनिया...माता रानी बड़ी दयालु सबकर दुखवा हर लेवें... की प्रस्तुति की। हारमोनियम पर विजय यादव,तबला पर सुधांशु सिंह राजपूत ने कुशल संगत की। भजन संध्या का ऑनलाइन प्रसारण किया गया। संचालन कन्हैया दुबे केडी ने किया। आरंभ में कलाकारों का स्वागत चुनरी,टोपी व मास्क देकर पं. राजेश तिवारी, पं. अभय पांडेय और पं. सतीश पांडेय ने किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े