बच्ची से रेप की कोशिश में सात साल कैद
विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) अनुतोष कुमार शर्मा की अदालत ने सोमवार को बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के मामले में आरोपी इश्तियाक को सात साल की सजा...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 25 Sep 2023 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता
विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) अनुतोष कुमार शर्मा की अदालत ने सोमवार को बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के मामले में आरोपी इश्तियाक को सात साल की सजा सुनाई। साथ ही 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन की ओर से एडीजीसी मधुकर उपाध्याय ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष के अनुसार आदमपुर थाने में बच्ची के पिता ने काशीराम आवास (शिवपुर) निवासी इश्तियाक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि 24 दिसंबर 2018 को रात करीब आठ बजे सात वर्षीय बेटी घर के सामने स्थित जनरल स्टोर पर नमकीन लेने गई थी। उसी दौरान दुकान का मालिक इश्तियाक उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
