ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीमानव रहित क्रॉसिंग देखकर पार करें

मानव रहित क्रॉसिंग देखकर पार करें

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से रेलवे क्रॉसिंग पर संरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन गुरुवार को मंडुवाडीह-माधोसिंह रेलखंड पर मानवरहित क्रॉसिंग पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान स्काउट-गाइड्स...

मानव रहित क्रॉसिंग देखकर पार करें
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताFri, 08 Jun 2018 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से रेलवे क्रॉसिंग पर संरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन गुरुवार को मंडुवाडीह-माधोसिंह रेलखंड पर मानवरहित क्रॉसिंग पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान स्काउट-गाइड्स ने नाटक प्रस्तुत कर और रैली निकाल कर जागरूक किया। 

लोगों से बताया कि ईयरफोन लगाकर कभी रेलवे क्रॉसिंग न पार करें। पहले देख लें, तभी फाटक पार करें। सारनाथ-राजवारी रेलखंड पर भी अभियान चलाया गया। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी माहताब हुसैन के नेतृत्व में रेलवे क्रासिंगों के निकट के गांवों, ब्लॉकों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों में संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। ग्रामीणों में पैम्फलेट, संरक्षा बैग, संरक्षा डायरी बांटी गई। पूरे अभियान में संरक्षा सेफ्टी काउंसलर, स्काउट एंड गाइड जिला संघ वाराणसी के जिला सचिव, रेंजर्स, रोवर्स के 30 सदस्य, डीएलडब्लू के नागरिक सुरक्षा दल की टीम शामिल रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें