वाराणसी। प्रमुख संवाददाता
अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दो जनवरी से दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में होगी। राममंदिर के लिए धन संग्रह सहित कई अन्य सामाजिक धार्मिक मुद्दों पर विमर्श के लिए देशभर से कई साधु संत और संन्यासी काशी पहुंच चुके हैं।
बैठक में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय भी शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीकाशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष पं. रामयत्न शुक्ल, धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय मंत्री अशोक तिवारी भाग लेंगे। बैठक का उद्घाटन पूर्वाह्न 11 बजे स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती करेंगे। संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविचल दास महाराज,आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरि,महन्त फूलडोल बिहारीदास, स्वामी धर्मदेव, महन्त कमलनयन दास, महामंडलेश्वर अनन्तदेव गिरि,महन्त सुरेंद्रनाथ अवधूत ,स्वामी देवेन्द्रानन्द गिरि,महामण्डलेश्वर जनार्दन हरि,स्वामी हंसानन्द तीर्थ,महामण्डलेश्वर स्वामी मनमोहनदास,ब्रह्मर्षि अंजनेशानन्द सरस्वती, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर ज्योतिर्मयानंद गिरि,महामंडलेश्वर ईश्वरदास,शक्ति शांतानंद महर्षि,महन्त गौरीशंकर दास,महन्त ईश्वर दास शुक्रवार को ही काशी पहुंच चुके हैं।