ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीमांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीण डाक सेवकों ने वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के कारण ग्रामीण इलाकों में डाक सेवायें प्रभावित हुईं।  प्रधान डाकघर कैंट सहित ग्रामीण इलाकों...

मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी। हिन्दुस्तान टीमTue, 22 May 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण डाक सेवकों ने वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के कारण ग्रामीण इलाकों में डाक सेवायें प्रभावित हुईं। 
प्रधान डाकघर कैंट सहित ग्रामीण इलाकों के एक दर्जन से ज्यादा डाकघरों पर प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट जल्द लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों की सदस्यता का सत्यापन कराने और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कराने की मांग की। 

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ जीडीएस के मंडलीय अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आम सभा भी हुई। आम सभा में तय हुआ कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी हड़ताल जारी रहेगी। मंडलीय सचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण डाक सेवक वेतन सहित अन्य मांग को पूरा करने के लिये ज्ञापन सौंपने से लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक व धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन विभाग से स्वीकृति न मिलने के कारण अब अनिश्चितकालीन हड़ताल करनी पड़ रही है।

इस मौके पर दुर्गा प्रसाद सिंह, ज्योतिशकर दुबे, भानुप्रताप सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, सीताराम यादव, उदयभान चौरसिया, सीमा सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। चोलापुर बाजार स्थित डाकघर परिसर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जीडीएस की तरफ से क्षेत्र के 35 ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर रहे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की डाक सेवाएं बाधित रही।

हड़ताल का नेतृत्व करते हुए संघ के नेता हरीशचंद्र तिवारी ने कहा कि चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट न लागू होने से कर्मचारियों का हित प्रभावित हो रहा है। डाक सचिव से वार्ता का भी कोई परिणाम नहीं आ पाया है। इन सभी मांगो के पक्ष में हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल में संजय सिंह, प्रदीप सिंह, आनंद सिंह, किशोर यादव, अमरनाथ यादव, मोदी यादव, पुनवासी राम आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें