ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीएक माह पहले बनी सड़क, पेयजल लीकेज से खराब

एक माह पहले बनी सड़क, पेयजल लीकेज से खराब

ट्रॉमा सेंटर से शिवप्रसाद गुप्त कॉलोनी मुख्य मार्ग पर पेयजल पाइप लाइन में लीकेज से प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी हो रही है। वहीं एक माह पहले...

एक माह पहले बनी सड़क, पेयजल लीकेज से खराब
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 12 Jul 2022 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

ट्रॉमा सेंटर से शिवप्रसाद गुप्त कॉलोनी मुख्य मार्ग पर पेयजल पाइप लाइन में लीकेज से प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी हो रही है। वहीं एक माह पहले बनी सड़क भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। पीडब्ल्यूडी ने छह लाख रुपए खर्च कर सड़क बनाई थी। सामनेघाट मार्ग पर दो सप्ताह से पेयजल पाइप लाइन में लीकेज है। जलकल विभाग के अफसर इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।

इस मार्ग से काफी संख्या में मरीज और तीमारदार बीएचयू, ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में एंबुलेंस या अन्य किसी वाहन में आने वाले मरीजों को खस्ताहाल सड़क से ज्यादा परेशानी होती है। जलकल विभाग के एक्सईएन ओपी सिंह ने बताया कि सोमवार रात से पेयजल लीकेज की मरम्मत शुरू हो जाएगी। इसे प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें