ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीआरटीओ आफिस में आरआई और अधिवक्ता भिड़े

आरटीओ आफिस में आरआई और अधिवक्ता भिड़े

हरहुआ स्थित आरटीओ कार्यालय में अवैध रूप से पैसे के लेन-देन को लेकर आये दिन मारपीट की नौबत आ रही है। बुधवार को आरआई और एक अधिवक्ता भिड़ गये। जानकारी के अनुसार वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र बनाने के लिए...

आरटीओ आफिस में आरआई और अधिवक्ता भिड़े
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 14 Nov 2018 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

हरहुआ स्थित आरटीओ कार्यालय में अवैध रूप से पैसे के लेन-देन को लेकर आये दिन मारपीट की नौबत आ रही है। बुधवार को आरआई और एक अधिवक्ता भिड़ गये। जानकारी के अनुसार वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र बनाने के लिए रुपये मांगने पर विवाद बढ़ा।

अधिवक्ता का कहना था कि वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने के लिए वह आये थे। इस दौरान आरआई रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने रुपये की मांग की। रुपये न देने पर वह फिटनेस नहीं बना रहे थे, जबकि बाद में आये लोगों के कागजात अग्रसारित कर दिये जा रहे थे। इस पर आपत्ति जताने पर आरआई भिड़ गये। इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन अमित राजन राय ने बताया कि आरआई से इसकी जानकारी ली गई। आरआई के मुताबिक अधिवक्ता अपना काम पहले कराना चाहते थे। इस कारण तकझक हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें