कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से
पहली मई से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2003 को मानक माना...

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
पहली मई से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2003 को मानक माना है। यानी 2003 से पहले जन्म लेने वालों को टीका लग सकेगा। इसके लाभार्थी बुधवार से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जिले में अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लग रहा है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग 22 लाख लोगों का अनुमानित डाटा लेकर चल रहे हैं। इसके लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन में लोगों आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट लगाना होगा। सिर्फ उन्ही लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा जिनकी उम्र 2003 से पहले होगा। इसके लिए टीकाकरण केंद्र की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। जिससे लोगों को आसानी होगी। एक साथ इतने ज्यादा लोगों का टीकाकरण होना है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग माइक्रो प्लान तैयार कर रहा है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि हम लोग तैयारी शुरू कर दिए हैं।
7.77 लाख आई सीरिंज
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा सीरिंज मंगाई जा रही है। डिविजनल ड्रग वेयर हाउस में मंगलवार केा 7.77 लाख सीरिंज आई है। अभी तक वहां पर 80 लाख सीरिंज
आ चुकी है। ये सीरिंज चार मंडल के लिए है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। लोगों को कोई समस्या हो न हो इसके लिए हर स्तर पर प्लानिंग की जा रही है।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
कोरोना टीका लगवाने की चाहत रखने वाले लोगों को कोविन वेबसाइट (cowin.gov.in) पर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, जिसके बाद ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी डालने के बाद, बेनेफिशियरी को चार प्रकार की जानकारी देनी होगी। इसमें टीकाकरण के दौरान जो फोटो आईडी दिखानी होगी, उसकी जानकारी भरनी होगी। साथ ही उम्र और जेंडर को भी बताना होगा और उससे संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक कर दें। इसके अलावा Co-WIN ऐप डाउनलोड कर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
