ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीरविदास जयंती: अनुशासन के साथ झांकी निकालें

रविदास जयंती: अनुशासन के साथ झांकी निकालें

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बुधवार को कोतवाली परिसर स्थित कार्यालय में रविदास जयंती को लेकर बैठक की। इसमें समारोह और झांकी निकालने वाले आयोजक शामिल...

रविदास जयंती: अनुशासन के साथ झांकी निकालें
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 02 Feb 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बुधवार को कोतवाली परिसर स्थित कार्यालय में रविदास जयंती को लेकर बैठक की। इसमें समारोह और झांकी निकालने वाले आयोजक शामिल रहे। डीसीपी ने कहा कि जयंती पर झांकी निकालें लेकिन अनुशासन का पूरा ध्यान रखें। केवल परंपरागत जुलूस, शोभायात्रा ही निकाले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि झांकियां राजनीतिक न हों। जुलूस या शोभायात्रा में अभद्र गाने न बजाएं। कोई व्यक्ति नशे का सेवन न करे। किसी महिला के साथ अभद्रता न होने पाए। तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाएं। किसी धर्म-संप्रदाय को लेकर अफवाह न फैलाएं। अगर ऐसी सूचना मिलती है तो थानाध्यक्ष को अवगत कराएं। सोशल मीडिया पर द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें। सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जुलूस में शामिल व्यक्तियों, वॉलंटियर का पहचान पत्र बना कर पुलिस को उपलब्ध करा दें। बैठक में एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय, एसीपी कोतवाली प्रतीक कुमार, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह, आचार्य महन्त भारत भूषण दास, सतीश कुमार आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें