ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीरथयात्रा मेला : प्रथम दिन संकल्प ने कराया प्रसाद वितरण

रथयात्रा मेला : प्रथम दिन संकल्प ने कराया प्रसाद वितरण

रथयात्रा मेला के पहले दिन सामाजिक संस्था ‘संकल्प के अन्नक्षेत्र की ओर से मेला क्षेत्र में प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण दूसरे और तीसरे दिन...

रथयात्रा मेला :  प्रथम दिन संकल्प ने कराया प्रसाद वितरण
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 02 Jul 2022 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। प्रमुख संवाददाता

रथयात्रा मेला के पहले दिन सामाजिक संस्था ‘संकल्प के अन्नक्षेत्र की ओर से मेला क्षेत्र में प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण दूसरे और तीसरे दिन भी होगा।

शुक्रवार को संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा के विग्रह का पूजन अर्चन कर भोग अर्पित किया। इसके बाद संस्था के सदस्यों ने दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। अनिल कुमार जैन ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण लंबे समयान्तराल के बाद भगवान जगरनाथ ने अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के संग आज हम सभी को दर्शन दिया है। उनसे प्रार्थना है कि वह वैश्विक महामारी, तृतीय विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़े विश्व समुदाय की रक्षा करें। इस मौके पर सर्वेश अग्रवाल, लवजी अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, उमा अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सुशांत श्रीवास्तव, अंशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें