ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसुबह-ए-बनारस : रश्मि ने गायन से किया प्रभावित

सुबह-ए-बनारस : रश्मि ने गायन से किया प्रभावित

रश्मि उपाध्याय ने अस्सीघाट के सांस्कृतिक आयोजन सुबह-ए-बनारस में शनिवार को गायन से नेमीजनों को प्रभावित...

सुबह-ए-बनारस : रश्मि ने गायन से किया प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 19 Jan 2019 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रश्मि उपाध्याय ने अस्सीघाट के सांस्कृतिक आयोजन सुबह-ए-बनारस में शनिवार को गायन से नेमीजनों को प्रभावित किया।

धार्मिक अनुष्ठान के बाद प्रभाती राग मंच से भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की शोध छात्रा रश्मि उपाध्याय ने गायन का शुभारंभ राग भैरव से किया। विलंबित एकताल में निबद्ध रचना के बोल थे- बिना हरि कौन...। द्रुत तीनताल की रचना के बोल थे-धन धन मूरत कृष्ण मुरारी...। समापन संत तुलसीदास जी के भजन से हुआ। बोल थे-भरत भाई कपि से हम उऋण नाही...। तबले पर अनंत कुमार तथा हारमोनीयम पर ललित कुमार ने संगत की। कलाकारों को प्रमाणपत्र प्रवासी दिवस में भाग लेने वाली साजन ने दिया। संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें