Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsRam Nagar Road Expansion Work Resumes Amid Controversy Over Land Encroachments

पड़ाव से टेंगरा मोड़ तक हटवाया अतिक्रमण

Varanasi News - रामनगर में पड़ाव-टेंगरा मोड़ फोरलेन मार्ग का काम फिर से शुरू हो गया है। कटेसर तक चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाए गए। कुछ ग्रामीणों ने काम रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इसे विफल कर दिया। पीडब्ल्यूडी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 8 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

रामनगर, संवाद। पड़ाव-टेंगरा मोड़ फोरलेन मार्ग का काम रविवार से फिर शुरू हो गया। इस दौरान पड़ाव से कटेसर तक चौड़ीकरण में बाधक बन रहे सैकड़ों छोटे-बड़े अतिक्रमण को ध्वस्त किए गए। इस बीच, कटेसर गांव के पास कुछ लोगों ने भीड़ को आगे करके काम रोकने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उसे विफल कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप था कि पीडब्ल्यूडी की ओर से किसी को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इस बारे में अधिकारियों का कहना था कि हम अपनी भूमि से अतिक्रमण हटा रहे हैं। ऐसे में मुआवजे का कोई सवाल नहीं उठता है। जिन काश्तकारों की शिकायत मिलेगी पहले उनके कागजात के आधार पर उन्हीं की भूमि की राजस्व विभाग से नापी कराई जाएगी। अभियान में एई वीके सिंह, जेई आलोकमणि पांडेय, राजाराम यादव, नईम आलम समेत राजस्व और पुलिस के अधिकारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें