चार जोड़ी ट्रेनों का स्थायी रूप से मार्ग बदला
रेलवे ने कैंट स्टेशन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का स्थायी रूप से मार्ग परिवर्तित कर दिया है। इनमें तीन जोड़ी गाड़ियां वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते जाएंगी। जबकि एक जंघई-मां बेल्हा देवी...
वाराणसी, संवाददाता। रेलवे ने कैंट स्टेशन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का स्थायी रूप से मार्ग परिवर्तित कर दिया है। इनमें तीन जोड़ी गाड़ियां वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते जाएंगी। जबकि एक जंघई-मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-सुलतानपुर होकर जाएगी।
रेलवे से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 11 दिसम्बर से गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11081-82), 12 दिसम्बर से गाजीपुर-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22323-24), 9 दिसम्बर से गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15021-22) और 10 दिसम्बर से वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार रूट से होकर गुजरेंगी। जबिक वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-20413-14) जंघई-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-सुलतानपुर होकर आगे जाएंगी। फिलहाल यह ट्रेनें जफराबाद-सुलतानपुर से होकर जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।