Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीRailways Permanently Changes Route of Four Train Pairs Passing Through Varanasi Cantt Station

चार जोड़ी ट्रेनों का स्थायी रूप से मार्ग बदला

रेलवे ने कैंट स्टेशन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का स्थायी रूप से मार्ग परिवर्तित कर दिया है। इनमें तीन जोड़ी गाड़ियां वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते जाएंगी। जबकि एक जंघई-मां बेल्हा देवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 10 Aug 2024 03:58 PM
share Share

वाराणसी, संवाददाता। रेलवे ने कैंट स्टेशन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का स्थायी रूप से मार्ग परिवर्तित कर दिया है। इनमें तीन जोड़ी गाड़ियां वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते जाएंगी। जबकि एक जंघई-मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-सुलतानपुर होकर जाएगी।

रेलवे से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 11 दिसम्बर से गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11081-82), 12 दिसम्बर से गाजीपुर-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22323-24), 9 दिसम्बर से गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15021-22) और 10 दिसम्बर से वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार रूट से होकर गुजरेंगी। जबिक वाराणसी-इंदौर काशी महाकाल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-20413-14) जंघई-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-सुलतानपुर होकर आगे जाएंगी। फिलहाल यह ट्रेनें जफराबाद-सुलतानपुर से होकर जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें