निदेशक ने कैंट स्टेशन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण निदेशक अर्पित गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। निरीक्षण में प्लेटफार्म संख्या-एक, विभिन्न कार्यालयों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया। कर्मचारियों से संवाद...
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक अर्पित गुप्ता के नेतृत्व रेलवे की टीम ने गुरुवार को स्टेशन की व्यवस्थाओं को जायजा लिया।प्लेटफार्म संख्या-एक पर स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों से मिलकर उनके कार्यों को जाना और दीवाली की बधाई दी। इसके साथ ही स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम, पॉवर केबिन, जीआरपी-आरपीएफ कार्यालय, बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय, पूछताछ कार्यालय, प्लेटफार्म-1 औऱ 8-9 और दोनों फुटओवर ब्रिज का भी अवलोकन किया। यहां यात्री सुविधाओं में मिलने वाली कमियों को संबंधित अधिकारियों को ठीक करने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान यात्रियों से संवाद भी किया। ट्रेनों के सुरक्षा प्रबंधों के बारे में भी फीडबैक लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।