Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsRailway Staff Protest for Allowance Increase and Better Working Conditions

लम्बित मांगों को लेकर गरजे लोको पायलट

Varanasi News - वाराणसी में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर ने दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। उन्होंने किलोमीटर एलाउंस की वृद्धि और सिंगल मैन ड्राइविंग की व्यवस्था खत्म करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 22 Jan 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
लम्बित मांगों को लेकर गरजे लोको पायलट

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। टीए के अनुपात में किलोमीटर एलाउंस की वृद्धि, ईएमयू में सिंगल मैन ड्राइविंग की व्यवस्था खत्म करने समेत दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर (गार्ड) बुधवार को गरजे। इन्होंने कैंट स्टेशन स्थित उत्तर और पूर्वोत्तर के डीजल लॉबी में गेट मीटिंग की और रैली निकाली।

इस दौरान ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मंडल सचिव सन्तोष सिंह हाडा ने कहा कि महंगाई भत्ता का दर 50 फीसद पहुंचने के बाद यात्रा भत्ते में 25 फीसदी हो गई है। इसके बावजूद रेल कर्मियों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उधर, ओपी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे के लोको रनिंग स्टाफ ने अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से आदर्श गुप्ता, मानिक चंद, सतीश कुमार सिंह, यूके सिंह व सुजीत पटेल के अलावा लालजी यादव, रंजीत कुमार, अंकित कुमार यादव, निरंजन कुमार सहित अन्य रेलकर्मी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें