वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने रविवार को कैंट स्टेशन पर महाकुम्भ के लिए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुविधा, सफाई और सुरक्षा पर संतुष्टि जताई। इस बीच, रेलवे हेल्पलाइन नंबर (18004199139) पर खुद बात की और एटीवीएम से टिकट निकालकर भी देखा।
उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, दोनों होल्डिंग एरिया, यात्री आश्रय, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट घर, नए फुट ओवरब्रिज, प्लेटफार्म नंबर एक और द्वितीय प्रवेश द्वार समेत अन्य स्थानों पर व्यवस्थाएं देखीं। प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर होल्डिंग एरिया तक जाने के लिए बड़े आकार में संकेतक लगाने के निर्देश दिया। दूसरे प्रवेश द्वार पर भी इमरजेंसी मेडिकल रूम (ईएमआर) खोलने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा। इस मौके पर एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता, डीएमई सौरभ सिंह मौजूद रहे।
खूब पढ़ें, जिंदगी में आगे बढ़ें
एईएन कॉलोनी पहुंचे महाप्रबंधक ने सुरक्षा बल के ठहरने के लिए आवंटित सामुदायिक भवन में सुविधाएं देखीं। उन्होंने कॉलोनी की दीवारों पर रंगरोगन और पार्क के सुंदरीकरण का निर्देश दिया। इसके बाद रेलकर्मियों के स्वजनों से संवाद किया। उनसे सुविधाओं का हाल जाना। वहीं, रेलकर्मियों के बच्चों के साथ संवाद में जीएम ने नियमित पढ़ाई करने और जिंदगी में आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए।
‘पीसीएमई ने परखी स्टेशन की व्यवस्था
उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता (पीसीएमई) एके चंद्रा ने भी रविवार को कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर प्रयागराज महाकुम्भ के तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्थाएं देखीं। सफाई व्यवस्था से वह संतुष्ट नजर आए। स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता के सुझाव पर उन्होंने व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए स्टीम क्लीनिंग का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।