सीआरबी ने रेल पटरियों की नापी कराई
Varanasi News - वाराणसी के कैंट स्टेशन का निरीक्षण करते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने प्लेटफार्मों की सफाई और सुरक्षा पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने गंदगी और निष्प्रयोज्य वाहनों को हटाने के आदेश...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) और सीईओ सतीश कुमार ने रविवार सुबह कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। सीआरबी ने प्लेटफार्म संख्या 10-11 के पास स्थित पटरियों की प्वाइंट क्रॉसिंग चेक की। उन्होंने मशीन और फीता मंगाकर आधे घंटे पटरियों की नापी कराई। इस दौरान पार्सल घर के सामने गंदगी देखकर उनका पारा चढ़ गया और सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिया।
चेयरमैन पहले पावर केबिन गए। यहां ड्यूटीरत स्टेशन मास्टर से उन्होंने गाड़ियों के परिचालन, संरक्षा आदि की जानकारी ली। पार्सल ऑफिस में खड़ी कंडम गाड़ियों को देखकर इनकी नीलामी करने को कहा। इस दौरान विभिन्न जगहों से आने वाले पार्सलों के कैंट स्टेशन पर नहीं उतरने की बात सामने आने पर उन्होंने डीआरएम एसएम शर्मा से इसका समाधान करने को कहा।
सर्कुलेटिंग एरिया में चार पहिया वाहन स्टैंड के निरीक्षण के दौरान काफी दिनों से खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों को हटाने का निर्देश दिया। प्रीपेड बूथ के टूटी फर्श को ठीक कराने के लिए कहा।
‘क्या फिर किसी घटना का इंतजार है...
सीआरबी प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंचे तो वीआईपी लाउंज के ऊपर तारों का जंजाल देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। बोले, क्या अफसर फिर किसी घटना का इंतजार कर रहे हैं। इसे जल्द ठीक करें। उनका इशारा रेलकर्मियों के लिए बनी दोपहिया वाहन पार्किंग में अगलगी की घटना से था।
एमसीओ को तोड़कर जगह चौड़ी करें
चेयरमैन ने सेकेंड एंट्री पर प्रस्तावित होल्डिंग एरिया की जगह देखी। इस दौरान उन्होंने एमसीओ ऑफिस को तोड़कर जगह चौड़ी का निर्देश दिया। प्लेटफार्म नम्बर 5 पर लगे पत्थर पर जमा सीमेंट हटाने और टूटी टाइल्स ठीक करने का निर्देश दिया।
प्लेटफार्म 10- 11 पर आने वाले यात्रियों की परेशानी दूर करें
प्लेटफार्म संख्या 10 और 11 पर जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने यहां ‘वाराणसी जंक्शन के पास इंडीकेशन बोर्ड लगाने को कहा ताकि इससे सटे प्लेटफार्म संख्या-5 से आने वाले यात्रियों को इन प्लेटफार्मों की जानकारी हो सके। उन्होंने पार्सल घर से सेकेंड एंट्री तक प्रस्तावित नए फुट ओवरब्रिज के लिए जरूरी प्रक्रिया का पालन कर निर्माण शुरू कराने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।