बनारस स्टेशन का ‘रेलगांव बंद
Varanasi News - वाराणसी स्टेशन पर बना रेलगांव (किड्स जोन) बंद हो गया है। ठेकेदार आलोक यादव ने बताया कि कुक और कर्मचारी नहीं होने के कारण सेटअप हटा लिया गया है। स्टेशन निदेशक लवलेश कुमार राय ने कहा कि संचालक ने निजी...

वाराणसी, संवाददाता। बनारस स्टेशन पर बना रेलगांव (किड्स जोन) बंद हो गया है। कुक और स्टाफ नहीं होने से ठेकेदार ने अपना सेटअप यहां से हटा लिया है।
बनारस स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) ने ‘रेलगांव बनाया था। इसमें व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए रेस्टोरेंट था तो बच्चों के खेलने के लिए गेम्स, झूले, जम्पिंग जैक आदि भी बनाए गए थे। इसका मकसद था कि ट्रेनों के लेट होने पर इंतजार कर रहे यात्री और उनके बच्चे इसका लुत्फ उठा सकें लेकिन यह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया। बनने के कुछ दिन बाद ही ‘रेलगांव बंद हो गया। ठेकेदार आलोक यादव ने बताया कि उनके पास कुक और कर्मचारी नहीं होने से सेटअप हटा लिया है। वहीं, स्टेशन निदेशक लवलेश कुमार राय ने बताया कि संचालक ने निजी कारणों से ‘रेलगांव बंद कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।