Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीRail Minister Ashwini Vaishnaw Unveils Modernization Plans at Varanasi Station

गाड़ियों में बढ़ाए जाएंगे जनरल कोचः रेलमंत्री

वाराणसी स्टेशन पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने आधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 8 Dec 2024 11:27 PM
share Share

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बनारस स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे ने आधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से परिचालन, यार्ड रीमॉडलिंग और प्लेटफॉर्मों पर अत्याधुनिक उपकरण लगाये गए हैं। आमजन की सहूलियत के लिए गाड़ियों में जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे। हम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए संकल्पित हैं।

उन्होंने कहा कि 45 दिन के महाकुंभ में चार विशेष स्नान होंगे। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए खास तैयारी होगी। जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अहसास हो सके। इसके बाद वह निरीक्षण यान ‘पारस से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए प्रयागराज रवाना हो गए। बनारस स्टेशन पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर और डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव, डीआरएम (उत्तर रेलवे) एसएम शर्मा, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर (कैंट) अर्पित गुप्ता, स्टेशन निदेशक (बनारस) लवलेश राय, स्टेशन अधीक्षक विवेक कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी थे।

कर्मचारी संगठनों ने की अगवानी

बनारस स्टेशन पर भारतीय रेल मजदूर संघ, डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ और पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने रेलमंत्री का स्वागत किया। इसमें विश्वेश्वर राय, कृष्ण मोहन तिवारी, नवीन सिन्हा, राधा बल्लभ त्रिपाठी, बजरंगी दुबे, राकेश पांडेय, अजय सिंह, अश्विनी यादव, अशोक श्रीवास्तव, रामसिंह, रोहित अलमदी, सर्वेश पांडेय, विकास केशरी, हरिनारायण शर्मा, अखिलेश राय, टी डुंगडुंग, प्रमोद कुमार पांडेय शामिल रहे।

एयरपोर्ट पर भाजपाइयों ने किया स्वागत

रेलमंत्री सुबह 10.55 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सैयदराजा (चंदौली) विधायक सुशील सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पवन सिंह समेत कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। पूर्वाह्न 11.25 बजे रेलमंत्री सड़क मार्ग से बनारस स्टेशन के लिए रवाना हुए।

अंडरपास की चौड़ाई बढ़ाने की मांग

पहड़िया के पार्षद अजय चौधरी के नेतृत्व में रेलमंत्री को ज्ञापन दिया गया। इसमें नक्खी घाट रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की चौड़ाई 11 मीटर करने की मांग उठाई गई। पार्षद ने बताया कि चौड़ाई कम होने से आवागमन में दिक्कत होती है। इसमें अश्वनी कुमार सिंह, संजीव कुमार मौर्य, सुक्खू यादव शामिल थे।

महाकुम्भ 02: रोडवेज बनाएगा वैकल्पिक बस अड्डा

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता।

परिवहन निगम भी महाकुम्भ की तैयारियों में जुटा है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक बस अड्डा बनाया जाएगा। यहां 50 बसें खड़ी हो सकेंगी। निगम के वाराणसी रीजन ने जीटी रोड पर जमीन की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, रोडवेज को 150 नई बसें मिलनी हैं। कैंट बस अड्डा और गोलगड्डा स्थित काशी तथा चंदौली डिपो के बस स्टेशनों पर पहले से ही पर्याप्त बसें हैं। कई बार संख्या बढ़ने पर बसों को बाहर खड़ा किया जाता है। ऐसे में नई बसें खड़ी करना बड़ी समस्या होगी। पिछले दिनों कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वैकल्पिक बस अड्डा बनाने के निर्देश दिये थे।

अधिकारियों के मुताबिक बस स्टेशन के न्यूनतम दो एकड़ जमीन चाहिए। साथ ही शहर से कनेक्टिविटी भी बेहतर रहे। इसके मद्देनजर शहर से 10 किमी के दायरे में वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर जगह की तलाश की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए कैंट बस स्टेशन के साथ वैकल्पिक बस अड्डे से भी आवागमन की सुविधा होगी। शहर में जाम लगने पर प्रयागराज से आने वाली बसों को वैकल्पिक बस अड्डे पर रोका जाएगा।

---------------------------------

सीआरबी ने रेल पटरियों की नापी कराई

फोटो: सीआरबी 01: प्लेटफार्म संख्या 10-11 के पास पटरियों की नापी करवाते रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार

फोटो: सीआरबी 02: कैंट स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को जानकारी देते डीआरएम एसएम शर्मा

फोटो : पीजी 44 और 45

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने किया कैंट स्टेशन का निरीक्षण

प्लेटफॉर्म 10-11 के पास नापी को मंगाई मशीन और फीता

पार्सल घर के सामने पसरी गंदगी देखकर जताई नाराजगी

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) और सीईओ सतीश कुमार ने रविवार सुबह कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। सीआरबी ने प्लेटफार्म संख्या 10-11 के पास स्थित पटरियों की प्वाइंट क्रॉसिंग चेक की। उन्होंने मशीन और फीता मंगाकर आधे घंटे पटरियों की नापी कराई। इस दौरान पार्सल घर के सामने गंदगी देखकर उनका पारा चढ़ गया और सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिया।

चेयरमैन पहले पावर केबिन गए। यहां ड्यूटीरत स्टेशन मास्टर से उन्होंने गाड़ियों के परिचालन, संरक्षा आदि की जानकारी ली। पार्सल ऑफिस में खड़ी कंडम गाड़ियों को देखकर इनकी नीलामी करने को कहा। इस दौरान विभिन्न जगहों से आने वाले पार्सलों के कैंट स्टेशन पर नहीं उतरने की बात सामने आने पर उन्होंने डीआरएम एसएम शर्मा से इसका समाधान करने को कहा।

सर्कुलेटिंग एरिया में चार पहिया वाहन स्टैंड के निरीक्षण के दौरान काफी दिनों से खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों को हटाने का निर्देश दिया। प्रीपेड बूथ के टूटी फर्श को ठीक कराने के लिए कहा।

इनसेट

‘क्या फिर किसी घटना का इंतजार है...

सीआरबी प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंचे तो वीआईपी लाउंज के ऊपर तारों का जंजाल देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। बोले, क्या अफसर फिर किसी घटना का इंतजार कर रहे हैं। इसे जल्द ठीक करें। उनका इशारा रेलकर्मियों के लिए बनी दोपहिया वाहन पार्किंग में अगलगी की घटना से था।

इनसेट

एमसीओ को तोड़कर जगह चौड़ी करें

चेयरमैन ने सेकेंड एंट्री पर प्रस्तावित होल्डिंग एरिया की जगह देखी। इस दौरान उन्होंने एमसीओ ऑफिस को तोड़कर जगह चौड़ी का निर्देश दिया। प्लेटफार्म नम्बर 5 पर लगे पत्थर पर जमा सीमेंट हटाने और टूटी टाइल्स ठीक करने का निर्देश दिया।

इनसेट

प्लेटफार्म 10- 11 पर आने वाले यात्रियों की परेशानी दूर करें

प्लेटफार्म संख्या 10 और 11 पर जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने यहां ‘वाराणसी जंक्शन के पास इंडीकेशन बोर्ड लगाने को कहा ताकि इससे सटे प्लेटफार्म संख्या-5 से आने वाले यात्रियों को इन प्लेटफार्मों की जानकारी हो सके। उन्होंने पार्सल घर से सेकेंड एंट्री तक प्रस्तावित नए फुट ओवरब्रिज के लिए जरूरी प्रक्रिया का पालन कर निर्माण शुरू कराने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें