Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीRail Minister Announces Special Trains for Kumbh Mela with Enhanced Facilities

महाकुंभ में प्रयागराज से अयोध्या के लिए चलेंगी रिंग रेल

वाराणसी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से अयोध्या तक चार रिंग रेल चलाने की घोषणा की। रेलवे देशभर से तीन हजार स्पेशल और दस हजार नियमित ट्रेनों का संचालन करेगा। इससे करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 8 Dec 2024 11:19 PM
share Share

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ में प्रयागराज से अयोध्या तक चार रिंग रेल चलाई जाएंगी। इससे दोनों धार्मिक शहरों की यात्रा आसान होगी। इसके अलावा आस्थावानों की सहूलियत के लिए रेलवे देश के विभिन्न स्टेशनों से तीन हजार स्पेशल और दस हजार रेगुलर ट्रेनें चलाएगा। इसमें करीब डेढ़ से दो करोड़ श्रद्धालु सफर करेंगे। वह रविवार को बनारस स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को देखते हुए रेलवे पिछले तीन वर्षों से तैयारी कर रहा है। नए वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। ट्रेनों के निर्बाध परिचालन के लिए पटरियों का दोहरीकरण हुआ है। प्लेटफार्मों का विस्तार किया गया है। नए एफओबी, आरओबी और आरयूबी बने हैं। उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के समन्वय से महाकुम्भ ‘मिशन सफल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें